मेरा सांवरा मुझे मिल गया
जैसे वीराने में कोई बस्ती
सूनी महफ़िल में आ जाये मस्ती
जैसे पतझड़ में फूल खिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
जैसे अंधे को मिल जाए ज्योति
निर्धन को मिले हीरे मोती
मेरे हृदय में फूल खिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
जैसे वीराने में कोई बस्ती
जैसे पतझड़ में फूल खिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
बोलो बांके बिहारी लाल की जय हो
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
जैसे भूखे को मिले अन्न दाने
जैसे प्यासे को मिले ठंडा पानी
प्रेम भक्ति से मन बदल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
जैसे वीराने में कोई बस्ती
सूनी महफ़िल में आ जाये मस्ती
जैसे पतझड़ में फूल खिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
(दिल लूट के मेरा मुस्कुराते है वो
अपनी आदत से कब बाज़ आते है वो
जिसने देखा उन्हें अपने दिल से गया
तीर नज़रो से ऐसे चलते है वो)
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
जैसे दीपक को मिल जाये ज्योति
जैसे बिछड़े को मिल जाये साथी
देखते ही उसे दिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
जैसे वीराने में कोई बस्ती
सूनी महफ़िल में आ जाये मस्ती
जैसे पतझड़ में फूल खिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
जय राधे राधे, राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे
Mera Sanwara Mujhe Mil Gaya
Shri Gaurav Krishna Goswami
Krishna Bhajan
- ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन - आध्यात्मिक महत्व
- आरती कुंज बिहारी की - श्री कृष्ण आरती - अर्थ सहित
- अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
- मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
- नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की (Updated)
- मधुराष्टकम - अर्थ साहित - अधरं मधुरं वदनं मधुरं
- मैं आरती तेरी गाउँ, ओ केशव कुञ्ज बिहारी
- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं - अर्थ सहित
- सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया - अर्थ सहित
- हे गोपाल कृष्ण, करूँ आरती तेरी - आध्यात्मिक महत्व
- श्याम रंग में रंगी चुनरिया, अब रंग दूजो भावे ना
- बता मेरे यार सुदामा रे - भाई घणे दीना में आया
- हरे कृष्ण मंत्र (धुन) - हरे राम, हरे कृष्ण
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय - मंत्र 108
- काली कमली वाला, मेरा यार है
- मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना
- ज़री की पगड़ी बाँधे, सुंदर आँखों वाला
- अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो
- फूलो में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी
- देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ - अर्थ सहित
- मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
- नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा