आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
दिल ने पुकारा, तू है मेरा सहारा माँ
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
ओ… शेरावालीये, ओ…. मेहरावालीये
शेरावाली, मेहरावाली, जोतावाली माँ
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
प्रेम से बोलो, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी
मिल के बोलो, जय माता दी
फिर से बोलो, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे
मुझ को दर्शन दे के मैया,
भाग जगा दे मेरे
मैया मैया बोले मेरा मन एकतारा माँ
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
प्रेम से बोलो, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी
मिल के बोलो, जय माता दी
जोर से बोलो, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
तूने ही पाला है मुझको,
तू ही मुझे संभाले
तूने ही मेरे जीवन मे,
पल पल किये उजाले
चरणों मे तेरे मैंने, तन मन वारा माँ
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
प्रेम से बोलो, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी
मिल के बोलो, जय माता दी
फिर से बोलो, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
मान ले मेरी विनती मैया,
एक झलक दिखला दे
रूप की शीतल किरणों से,
नयनो के द्वार सजा दे
नैनो को रूप तेरा लगता है प्यारा माँ
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
दिल ने पुकारा, तू है मेरा सहारा माँ
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
कष्ट निवारे, शेरावाली
पार लगादे, शेरावाली
है दुःख हरनी, शेरावाली
बिगड़ी बना दे, शेरावाली
प्रेम से बोलो, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी
मिल के बोलो, जय माता दी
जोर से बोलो, जय माता दी
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
दिल ने पुकारा, तू है मेरा सहारा माँ
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara
Durga Bhajan
- अम्बे तू है जगदम्बे काली - दुर्गा माँ की आरती
- या देवी सर्वभूतेषु मंत्र - दुर्गा मंत्र - अर्थ सहित
- अयि गिरिनंदिनि - महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र
- जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी
- दुर्गा चालीसा - नमो नमो दुर्गे सुख करनी
- जगजननी जय जय माँ - अर्थसहित
- जगजननी जय जय माँ, जगजननी जय जय
- आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
- आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण
- भोर भई दिन चढ़ गया, मेरी अम्बे
- मन लेके आया मातारानी के भवन में
- माँ जगदम्बा की करो आरती
- आरती माँ आरती, नवदुर्गा तेरी आरती
- मंगल की सेवा सुन मेरी देवा - कालीमाता की आरती
- मात अंग चोला साजे, हर एक रंग चोला साजे
- धरती गगन में होती है, तेरी जय जयकार
- अयि गिरिनन्दिनि अर्थसहित - महिषासुरमर्दिनी स्तोत्र अर्थ सहित
- दुर्गे दुर्घट भारी तुजविण संसारी
- कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे
- तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
- सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार
- मन तेरा मंदिर आखेँ दिया बाती
- चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
- तुने मुझे बुलाया, शेरावालिये