आये तेरे द्वार, नमस्कार नमस्कार
आये तेरे द्वार, नमस्कार नमस्कार
सब जग की आधार, नमस्कार नमस्कार
मंगलमयी माँ, हम आये तेरे द्वार
आये तेरे द्वार, नमस्कार नमस्कार
सूरज और चाँद में तेरा ही उजाला है
तूने पहन रखी है सितारों की माला है
सब जग की आधार, नमस्कार नमस्कार
आये तेरे द्वार….
पर्वतों की चोटियों को बादल है चूमते
पृथ्वी सूर्य चाँद सितारे गा रहे है झूमते
नियम के अनुसार, नमस्कार नमस्कार
आये तेरे द्वार….
कोयल की ये कूहू कूहू सब के मन को भा रही
शीतल मंद पवन तेरा गीत मधुर गा रही
जपत रही सौ बार, नमस्कार नमस्कार
आये तेरे द्वार….
मानुष तन को देखो कितना सुंदर बनाया है
मन बुद्धि और इन्द्रियों को किसने सजाया है
अष्ट चक्र नौ द्वार, नमस्कार नमस्कार
आये तेरे द्वार….
आये तेरे द्वार, नमस्कार नमस्कार
सब जग की आधार, नमस्कार नमस्कार
Aye Tere Dwar, Namaskar Namskar
Sudhanshu Maharaj
Prayer Songs – Prayers
- या देवी सर्वभूतेषु मंत्र - दुर्गा मंत्र - अर्थ सहित
- स्तुति, प्रार्थना और उपासना में क्या फर्क है?
- इतनी शक्ति हमें देना दाता - (Full Prayer Song)
- ऐ मालिक तेरे बंदे हम
- हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करे
- दया कर दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना
- तू प्यार का सागर है, तेरी एक बूँद के प्यासे हम
- तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो
- रघुपति राघव राजाराम - श्री राम धुन
- उद्धार करो भगवान, तुम्हरी शरण पड़े
- क्या ईश्वर प्रार्थना से सब आवश्यकताएं पूर्ण हो सकती है?
- ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान
- अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम
- अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में
- देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ - अर्थ सहित