आये तेरे द्वार, नमस्कार नमस्कार

Aye Tere Dwar, Namaskar Namskar – Lyrics in Hindi

आये तेरे द्वार, नमस्कार नमस्कार

आये तेरे द्वार, नमस्कार नमस्कार
सब जग की आधार, नमस्कार नमस्कार

मंगलमयी माँ, हम आये तेरे द्वार
आये तेरे द्वार, नमस्कार नमस्कार


सूरज और चाँद में तेरा ही उजाला है
तूने पहन रखी है सितारों की माला है
सब जग की आधार, नमस्कार नमस्कार
आये तेरे द्वार….


पर्वतों की चोटियों को बादल है चूमते
पृथ्वी सूर्य चाँद सितारे गा रहे है झूमते
नियम के अनुसार, नमस्कार नमस्कार
आये तेरे द्वार….


कोयल की ये कूहू कूहू सब के मन को भा रही
शीतल मंद पवन तेरा गीत मधुर गा रही
जपत रही सौ बार, नमस्कार नमस्कार
आये तेरे द्वार….


मानुष तन को देखो कितना सुंदर बनाया है
मन बुद्धि और इन्द्रियों को किसने सजाया है
अष्ट चक्र नौ द्वार, नमस्कार नमस्कार
आये तेरे द्वार….


आये तेरे द्वार, नमस्कार नमस्कार
सब जग की आधार, नमस्कार नमस्कार


Aye Tere Dwar, Namaskar Namskar

Sudhanshu Maharaj


Prayer Songs – Prayers