तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो
तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो॥
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे।
तुम ही हो नईया, तुम ही खिवईया
तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो॥
तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं।
दया की दृष्टि सदा ही रखना
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो॥
तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥
तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥
Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho Prayer
Lata Mangeshkar
Prayer Songs – Prayers
- या देवी सर्वभूतेषु मंत्र - दुर्गा मंत्र - अर्थ सहित
- स्तुति, प्रार्थना और उपासना में क्या फर्क है?
- इतनी शक्ति हमें देना दाता - (Full Prayer Song)
- ऐ मालिक तेरे बंदे हम
- हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करे
- दया कर दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना
- तू प्यार का सागर है, तेरी एक बूँद के प्यासे हम
- तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो
- रघुपति राघव राजाराम - श्री राम धुन
- उद्धार करो भगवान, तुम्हरी शरण पड़े
- क्या ईश्वर प्रार्थना से सब आवश्यकताएं पूर्ण हो सकती है?
- ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान
- अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम
- अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में
- देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ - अर्थ सहित
ईश्वर के चरणों में प्रार्थना – श्रद्धा के फूल
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥
हमें हे कृष्ण, हे केशव,
तुम्हारा ही सहारा है।
ना तुम को छोड़ कर
संसार में कोई हमारा है॥
पढ़े जब भीर भक्तों पर,
तभी तुम दौड़ आते हो।
सुना है भक्तों से सबसे
बड़ा नाता तुम्हारा है॥
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे।
कभी तुम राम बनते हो,
कभी घनश्याम बनते हो।
गिनाऊं क्या के कितनी
बार भक्तों को उभारा है॥
नहीं लौटा तुम्हारे द्वार से
कोई कभी खाली।
कहो भगवन हमारे वास्ते
अब क्या विचारा है॥
बताया है हमें हे प्रभु
गिरधरनागर तुमने ही है।
कि अपने भक्तों को मैं,
और भक्त मुझको प्यारा है॥
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो॥
Prayer Songs – Prayers
- प्रार्थना का महत्व
- सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को
- भगवान मेरी नैया तुम पार लगा देना
- मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दिया है
- हम सब मिलके आये दाता तेरे दरबार
- प्रभु हम पे कृपा करना - प्रार्थना - अर्थ सहित
- अशरण शरण शांति के धाम
- आये तेरे द्वार, नमस्कार नमस्कार
- भगवान मेरी नैया, उस पार लगा देना
- आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले
- जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा
- आज अंधेरे में है हम इंसान