मंगल मुरति राम दुलारे
[मंगल मुरति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे।
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण॥]
तीनो लोक तेरा उजियारा,
दुखिओं का तूने काज सँवारा।
हे जगवंदन, केसरी नंदन,
कष्ट हरो हे कृपा निधान॥
[मंगल मुरति राम दुलारे….]
तेरे द्वारे जो भी आया,
खाली नहीं कोई लौटाया।
दुर्गम काज बनावन हारे,
मंगलमय दीजो वरदान॥
[मंगल मुरति राम दुलारे….]
तेरा सुमिरन हनुमत वीरा,
नासे रोग हरे सब पीरा।
राम लखन सीता मन बसिया,
शरण पड़े का कीजे ध्यान॥
[मंगल मुरति राम दुलारे….]
मंगल मुरति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे।
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण॥
Mangal Murati Ram Dulare
Gulshan Kumar, Hariharan
Hari Om Sharan
Hanuman Bhajan
- आज मंगलवार है, महावीर का वार है
- हनुमान चालीसा - अर्थ सहित - जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
- हनुमान चालीसा - जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
- सुंदरकाण्ड - सरल हिंदी में (1)
- सुंदरकाण्ड - चौपाई और दोहे - Audio - 1
- मंगल मुरति राम दुलारे, आन पड़ा अब तेरे द्वारे
- हनुमान चालीसा - सचित्र (Hanuman Chalisa in Images)
- हनुमान आरती - आरती कीजै हनुमान लला की
- दुनिया चले ना श्री राम के बिना
- आना पवन कुमार, हमारे हरी कीर्तन में
- आ लौट के आजा हनुमान (3 Versions)
- सुंदरकाण्ड - Sunderkand in Hindi - Index
- श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में
- आज्ञा नहीं है माँ मुझे किसी और काम की
- हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन
- हनुमान अष्टक - कपि संकटमोचन नाम तिहारो
- जिनके मन में बसे श्री राम जी
- दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं
- सुंदरकाण्ड - चौपाई और दोहे - Audio - 2
मंगल मुरति राम दुलारे, आन पड़ा अब तेरे द्वारे
भक्ति और विश्वास हमारे जीवन की सबसे बड़ी शक्तियां हैं। जब हम ईश्वर पर भरोसा करते हैं और उनकी आराधना करते हैं, तो वह हमारी सभी समस्याओं को दूर करने में हमारी मदद करते है।
पवनपुत्र हनुमानजी भगवान् राम के प्रिय हैं। वे मंगलकारी हैं, दुखियों का कष्ट दूर करते हैं, कष्ट हरने वाले हैं, कृपा निधान हैं, उनके द्वार पर आने वाले किसी को खाली नहीं लौटाते हैं, दुर्गम काज भी आसान कर देते हैं, और उनके सुमिरन से रोग और पीड़ा दूर हो जाते हैं। हनुमानजी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
इसलिए हनुमान जी से यह प्रार्थना है कि हमें जीवन में मंगलमय वरदान दें। साथ ही साथ हमें हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए और अपने जीवन में मंगलमय परिवर्तन लाने की कोशिश करनी चाहिए।
Hanuman Bhajan
- कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना
- तेरा सजा दिया दरबार बालाजी आ जाओ
- दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
- दुनिया मे देव हजारो हैं, बजरंग बली का क्या कहना
- बजरंग बाण - जय हनुमंत संत हितकारी
- सुंदरकाण्ड - चौपाई और दोहे - Audio - 3
- पार ना लगोगे श्री राम के बिना
- ओ सुन अंजनी के लाला, मुझे तेरा एक सहारा
- भरत भाई, कपि से उरिन हम नाहीं
- बजरंगबली मेरी नाव चली
- जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली
- सुंदरकाण्ड - चौपाई और दोहे - Audio - 4