पार करो मेरा बेडा भवानी
पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा
छाया घोर अँधेरा भवानी,
पार करो मेरा बेडा
गहरी नदिया नाव पुराणी,
दया करो माँ आदि भवानी
सबको आसरा तेरा भवानी,
सबको आसरा तेरा
पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा
मै निर्गुनिया, गुण नहीं कोई,
मैया जगा दो किस्मत सोई
देखियो ना गुण मेरा भवानी,
देखियो ना गुण मेरा
पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा
जग जननी तेरी ज्योत जगाई,
एक दीदार की आस लगाई
हृदय करो बसेरा भवानी,
हृदय करो बसेरा
पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो माँ बेडा
भक्तो को माँ ऐसा वर दो,
प्यार की एक नज़र माँ कर दो
लुटे पाप लुटेरा भवानी,
लुटे पाप लुटेरा
पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा
पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा
छाया घोर अँधेरा भवानी,
पार करो मेरा बेडा
Paar Karo Mera Beda Bhawani
Durga Bhajan
- अम्बे तू है जगदम्बे काली - दुर्गा माँ की आरती
- या देवी सर्वभूतेषु मंत्र - दुर्गा मंत्र - अर्थ सहित
- अयि गिरिनंदिनि - महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र
- जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी
- दुर्गा चालीसा - नमो नमो दुर्गे सुख करनी
- जगजननी जय जय माँ - अर्थसहित
- जगजननी जय जय माँ, जगजननी जय जय
- आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
- आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण
- भोर भई दिन चढ़ गया, मेरी अम्बे
- मन लेके आया मातारानी के भवन में
- माँ जगदम्बा की करो आरती
- आरती माँ आरती, नवदुर्गा तेरी आरती
- मंगल की सेवा सुन मेरी देवा - कालीमाता की आरती
- मात अंग चोला साजे, हर एक रंग चोला साजे
- धरती गगन में होती है, तेरी जय जयकार
- अयि गिरिनन्दिनि अर्थसहित - महिषासुरमर्दिनी स्तोत्र अर्थ सहित
- दुर्गे दुर्घट भारी तुजविण संसारी
- कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे
- तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
- सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार
- मन तेरा मंदिर आखेँ दिया बाती
- चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
- तुने मुझे बुलाया, शेरावालिये