प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
दरबार तेरा दरबारों में,
एक ख़ास एहमियत रखता है।
उसको वैसा मिल जाता है,
जो जैसी नियत रखता है॥
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
भक्तों की, यहाँ भक्तों की
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
ऊँचे पर्बत, भवन निराला
आ के शीश नवावे संसार, भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
जगमग जगमग ज्योत जगे है
तेरे चरणों में गंगा की धार, भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी
भक्तों की लगी है कतार, भवानी
लाल चुनरिया, लाल लाल चूड़ा
गले लाल फूलों के सोहे हार, भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
सावन महीना मैया झूला झूले
देखो रूप कंजको का धार, भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
पल में भरती झोली खाली
तेरे खुले दया के भण्डार, भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी
भक्तों की लगी है कतार, भवानी
हम सब को है तेरा सहारा
करदे सरल का बेडा पार, भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
भक्तों की, यहाँ भक्तों की
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी
भक्तों की लगी है कतार, भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani
Durga Bhajan
- अम्बे तू है जगदम्बे काली - दुर्गा माँ की आरती
- या देवी सर्वभूतेषु मंत्र - दुर्गा मंत्र - अर्थ सहित
- अयि गिरिनंदिनि - महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र
- जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी
- दुर्गा चालीसा - नमो नमो दुर्गे सुख करनी
- जगजननी जय जय माँ - अर्थसहित
- जगजननी जय जय माँ, जगजननी जय जय
- आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
- आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण
- भोर भई दिन चढ़ गया, मेरी अम्बे
- मन लेके आया मातारानी के भवन में
- माँ जगदम्बा की करो आरती
- आरती माँ आरती, नवदुर्गा तेरी आरती
- मंगल की सेवा सुन मेरी देवा - कालीमाता की आरती
- मात अंग चोला साजे, हर एक रंग चोला साजे
- धरती गगन में होती है, तेरी जय जयकार
- अयि गिरिनन्दिनि अर्थसहित - महिषासुरमर्दिनी स्तोत्र अर्थ सहित
- दुर्गे दुर्घट भारी तुजविण संसारी
- कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे
- तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
- सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार
- मन तेरा मंदिर आखेँ दिया बाती
- चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
- तुने मुझे बुलाया, शेरावालिये